Search
Close this search box.

बरेली के थाना सीबी गंज में खुसरों कॉलेज द्वारा छात्रों को डी. फार्मा की कूटचरित डिग्री जारी किये जाने संबंधी प्रकरण में एसआईटी टीम की ने 3 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया है।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बरेली के थाना सीबीगंज क्षेत्रान्तर्गत सनैया रानी स्थित खुसरो कॉलेज के प्रबन्धन द्वारा करीब 400 छात्रों को खुसरों कॉलेज में प्रवेश देकर लगभग 3 करोड़ 69 लाख 94 हजार रूपये फीस वसूल कर डी० फार्मा की फर्जी डिग्री देकर छात्रों के साथ धोखाधड़ी की गयी, जिसकी जानकारी छात्रों को कॉलेज से जारी की गयी डी० फार्मा डिग्री के आधार पर लाईसेंस प्राप्त करने एवं नौकरी के लिए आवेदन करने पर हुई कि उनकी डिग्री फर्जी है। छात्रों की संयुक्त तहरीर के आधार पर थाना सीबीगंज मे कॉलेज प्रबंधक शेर अली जाफरी एवं विजय शर्मा आदि पंजीकृत किया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बरेली के निर्देशन में प्रकरण की जाँच हेतु पुलिस अधीक्षक दक्षिणी जनपद बरेली के पर्यवेक्षण में एसआईटी गठित की गयी। एसआईटी द्वारा जांच की गयी तो प्रकाश में आया कि खुसरों मैमोरियल पीजी कॉलेज के प्रबन्धन द्वारा छात्रों को उड़ीसा स्टेट, हिमाचल प्रदेश, मदरहुड विश्वविद्यालय रूड़की उत्तराखण्ड तथा छत्रपति शिवाजी साहू महाराज विश्वविद्यालय कानपुर के नाम से डी. फार्मा की फर्जी डिग्री देकर करोडों रूपये की ठगी की गई है तथा अपराध कारित कर अर्जित किये गये धन से करोडो रूपये की प्रॉपर्टी बनायी गयी है। एसआईटी टीम द्वारा आज दिनांक 17.10.2024 को छात्रों के साथ धोखाधड़ी कर डी. फार्मा की कूटरचित अंकतालिका एवं डिग्री आदि देने संबंधी प्रकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले वांछित चल रहे अभि०गण 1. विश्वनाथ शर्मा पुत्र स्व० उमराय लाल शर्मा निवासी 728 स्लीपर रोड थाना सीबीगंज बरेली 2. जाकिर अली पुत्र कौसर अली नि० अभयपुर केसोपुर थाना भोजीपुरा जिला बरेली 3. तारिक अल्वी पुत्र निजाम अली नि० मोहल्ला मीर खां बाबरनगर तह० मीरगंज जिला बरेली को जौहरपुर कट थाना सीबीगंज बरेली से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

आपराधिक पृष्ठभूमि- संदर्भित प्रकरण में वांछित चल रहे अभि०गण 1. विश्वनाथ शर्मा पुत्र स्व० उमराय लाल शर्मा निवासी 728 स्लीपर रोड थाना सीबीगंज बरेली 2. जाकिर अली पुत्र कौसर अली नि० अभयपुर केसोपुर थाना भोजीपुरा जिला बरेली 3. तारिक अल्वी पुत्र निजाम अली नि० मोहल्ला मीर खां बाबरनगर तह० मीरगंज जिला बरेली के रहने वाले हैं, जिन्होने पूछताछ में बताया कि अभि०गण जाकिर अली व तारिक अल्वी उपरोक्त खुसरो मैमोरियल पीजी कालेज में क्लर्क के पद पर कार्य करते थे तथा अभि० विश्वनाथ शर्मा खुसरो मैमोरियल पीजी कालेज में आईटीआई ब्रांच तथा मेडिकल ब्रांच में प्रधानाचार्य के पद पर था। अभि०गण जाकिर अली व तारिक अल्वी उपरोक्त द्वारा कालेज में डी. फार्मा व अन्य कोर्सों में एडमिशन लेने वाले छात्रों से फीस लेकर रसीद दी गयी तथा कुछ छात्रों से फीस के रूप में ऑनलाईन रूपये भी लिये गये तथा प्रत्येक छात्र से लिये गये फीस से कमीशन भी प्राप्त करते थे।

Up News Live
Author: Up News Live

Leave a Comment

और पढ़ें