बरेली के ग्रीन पार्क के पास रहने वाले वकील सुनील सक्सेना पर जानलेवा हमला करने वाले युवक को बारादरी के सब इस्पेक्टर मोहित शर्मा ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के सामने हमलावर ने कबूला कि उसने जान लेने की नीयत से वकील पर अपने साथियों के साथ मिलकर हमला किया था। प्रणव सक्सेना नाम के इस मुल्जिम को आज कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
सुनील सक्सेना थाना बारादरी के अन्तर्गत ग्रीन पार्क के पास क्रिस्टल कालोनी में रहते हैं। नैनीताल निवासी सिद्धि सक्सेना व बरेली के शिवम् सक्सेना के बीच अदालत में पारिवारिक विवाद चल रहा है। सुनील सक्सेना शिवम सक्सेना की ओर से वकील हैं। गत वर्ष सुनील सक्सेना को हार्ट अटैक हुआ था, जिसके बाद उनके हृदय में दो स्टंट डाले गए। गत वर्ष 18 अक्टूबर को उनके ऊपर बीसलपुर रोड के पास जानलेवा हमला हुआ। तीन हमलावर बुलेट मोटरसाइकिल पर आये थे और उन्होंने उन्हें लोहे की राड से बुरी तरह से मारा पीटा और गिरा कर उनके सीने के पास लात घुसो से प्रहार किए, जिससे उनकी कालर बोन टूट गई। हमलावरों का इरादा उनको जान से मारने का था मौके पर रहागीर इकट्ठा होने लगे थे तभी हमलाबर वहा से भाग गये। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। कई दिन तक चली जांच के बाद कल शाम बारादरी पुलिस ने एक मुजरिम प्रणव सक्सेना उर्फ़ शम्भू को गिरफ्तार कर लिया। प्रणव सुनील सक्सेना की ओर से लड़े जा रहे मुकदमें में विपक्षी पार्टी सिद्धि सक्सेना का सगा भाई है। उसने कई बार वकील से मिन्नतें कीं मगर वह नहीं माने तब उसने, उसके छोटे भाई प्रवीण सक्सेना व उसके एक दोस्त राजू कुमार निवासी आरा विहार, हाल पता मुखर्जी नगर बत्रा सिनेमा के सामने, अग्रवाल स्वीट्स दिल्ली मे पीजी मे रहे कर नौकरी की तैयारी कर रहा है उनको रास्ते से हटाने की ठान ली। मुजरिम ने बताया कि उनको पता था कि उनके हार्ट में स्टंट पड़े हैं। अगर लोहे की राड से उनके हार्ट पर मारेंगे तब मर जायेगा। गत वर्ष 18 अक्टूबर को सुबह करीब साढ़े नौ बजे बीसलपुर रोड पर फील्डिंग लगाई गई। वह रोज जिस रास्ते से कोर्ट जाता है, मुंह ढंककर सुबह करीब साढ़े दस बजे के आसपास हमला कर दिया। लातों घूंसो और राड से मारा। भीड़ देखकर भाग गए।
बारादरी पुलिस ने प्रणव सक्सेना उर्फ़ शम्भू को गिरफ्तार कर जेल भेजा है । बार एसोसियेशन के सचिव वीपी ध्यानी ने भी वकील सुनील सक्सेना के पक्ष में पैरवी की। अदालत ने मुजरिम को जेल भेज दिया है।वारदात मे उपयोग मे लाइ गयी ठण्डर वर्ड बुलेट मोटरसाइकिल जिसका नंबर UK 04 W 6483 है वह आरोपी की माँ रीता सक्सेना के नाम है और घटना स्थल पर आरोपियों की सडक किनारे लगे नगर निगम के कैमरो की सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस के पास मौजूद है। बार अध्यक्ष मनोज हरित ने कहा कि बरेली बार हर हाल में वकील के हित में उसके साथ खड़ी है। इस घटना के पीछे जो कोई भी होगा उसके खिलाफ कड़ी व सख्त कार्रवाई की जायेगी।
मुकदमे के विवेचक सब इस्पेक्टर मोहित शर्मा ने बताया की मुकदमे से सम्बन्धित एक आरोपी प्रणव सक्सेना उर्फ़ शम्भू को गिरफ्तार कर लिया है अन्य 2 आरोपियों प्रवीण सक्सेना और राजू कुमार को जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा।