बरेली।हड़ताल खत्म करने को लेकर वकीलों का जबरदस्त प्रदर्शन. सचिव वीपी ध्यानी ने जरनल हाउस बुलाकर हड़ताल जारी रखने का लिया फैसका।
गाजियाबाद से शुरू हुई वकीलों की हड़ताल रुकने का नाम नहीं ले रही है।बरेली में बार अध्यक्ष मनोज हरित ने हड़ताल को खत्म करने का आदेश दिया तो वकीलों ने जमकर हंगामा काटा और दुवारा जरनल हाउस बुलाकर वहा मौजूद वकीलों की राय जानकर हड़ताल जारी रखने का फैसका लिया है।
बार एसोशिएशन अध्यक्ष मनोज हरित का कहना है कि हड़ताल को खत्म कर दिया गया है। उनका कहना है जब तक गाजियाबाद से कोई प्रतिनिधिमंडल उनके पास नहीं आता तब तक के हड़ताल स्थगित की जाती है। जैसे ही इस बात को मनोज हरित ने वकीलों के सामने रखा तो सभी वकील उनके खिलाफ प्रदर्शन करने लगे। वकीलों ने अध्यक्ष के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
बरेली बार के सचिव वीपी ध्यानी का कहना है कि गाजियाबाद में वकीलों के साथ बहुत गलत किया गया है। और जब तक उनकी मांग नहीं मानी जाएगी तब तक यह हड़ताल जारी रहेगी। बार अध्यक्ष के खिलाफ हजारों वकील प्रदर्शन कर रहे हैं। वकीलों का कहना है कि हम लोग अपनी हड़ताल जारी रखेंगे।
वही ज्यादातर वकीलों का यही कहना है कि जब तक गाजियाबाद में वकीलों की मांग नहीं मानी जाएगी हड़ताल जारी रहेगी। ऐसे में आमसभा में निर्णय लिया गया है की हड़ताल जारी रहेगी।सचिव वीपी ध्यानी ने दिनांक 19-11-24 को हड़ताल का नोटिस भी प्रेषित कर दिया है।