बरेली। आज बड़े धूम धाम से बार अध्यक्ष मनोज हरित का जन्मदिन कचहरी परिसर मे मनाया गया। अधिवक्ताओ,न्यायिक अधिकारियो और समाज के अन्य वर्गों ने अध्यक्ष मनोज हरित को उनके जन्मदिन की शुभकामनायें दी वही आज पूरे दिन उनके चैंबर और आवास पर जन्मदिन देने वालो का ताता लगा रहा।
।
कचहरी परिसर मे गुरुबार का दिन बड़ा खास रहा. अधिवक्ताओ के चहेते नेता बार अध्यक्ष मनोज हरित का आज जन्मदिन है उनके चैंबर और आवास पर अधिवक्ताओ, पत्रकारों, व्यापारियों, नेताओ और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों का शुभकामनायें देने वालो का ताता लगा रहा.अध्यक्ष मनोज हरित ने केक काटकर सभी लोगो का धन्यवाद दिया।
