बरेली।(सुनील सक्सेना एडिटर यूपी न्यूज लाइव) अपर पुलिस महानिदेशक, बरेली ज़ोन, रमित शर्मा द्वारा आईआईआईटी इलाहाबाद, प्रयागराज द्वारा आयोजित “साइबर सुरक्षा जागरूकता दिवस” के अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में ऑनलाइन प्रतिभाग किया और साइबर अपराध के बदलते स्वरूप एवं उससे निपटने के प्रभावी उपायों पर प्रकाश डाला l

सत्र में निम्न प्रमुख विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई —
• डिजिटल अरेस्ट (Digital Arrest) — साइबर अपराधियों द्वारा झूठे दावों से लोगों को फँसाने की नई प्रवृत्ति।
• साइबर स्लेवरी (Cyber Slavery) — युवाओं को फर्जी नौकरियों के माध्यम से ऑनलाइन अपराधों में फँसाने की बढ़ती समस्या।
• पुलिस रेस्पॉन्स मैकेनिज़्म (Police Response Mechanism) — साइबर अपराध शिकायतों पर शीघ्र एवं प्रभावी पुलिस कार्रवाई के सम्बन्ध में जागरुकता।
• लीगल फ्रेमवर्क (Legal Framework) — साइबर अपराधों से संबंधित कानूनी प्रावधानों व सहयोगी तंत्र के सम्बन्ध में जागरुकता।
इस अवसर पर अपर पुलिस महानिदेशक, बरेली ज़ोन, रमित शर्मा ने प्रतिभागियों को साइबर सुरक्षा के प्रति सजग रहने और सुरक्षित डिजिटल व्यवहार अपनाने के लिए प्रेरित किया गया।